अभी-अभी: अंबानी ने किया एलान, नहीं हटेगा जियो, मार्च के बाद भी रहेंगे ये ऑफर
मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी ने जैसे ही जियो को लॉन्च किया। भारतीय टेलीकॉम बाजार में प्राइस वॉर छिड़ गया। जियो के फ्री ऑफर के बाद एयरटेल, समेत तमाम टेलीकॉम कंपनियों पर अपने सर्विसेज की कीमत कम करने का दवाब बन गया। लिहाजा बाजार में टेलीकॉम कंपनियों के बीच कीमतों को जंग छिड़ गया और ये जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं को भारी फायदा हो रहा है।
टेलिकॉम सेक्टर के जानकारों की माने तो मार्च के बाद भी जियो का ये ऑफर जारी रह सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज की मजबूत वित्तीय स्थिति के चलते जियो लंबे समय तक प्राइस वॉर में बना रह सकता है। ज्यादातर प्रतिस्पर्धी कंपनियों के लिए मार्केट शेयर मायने रखता है और कीमतों में कमी के जरिए रिलायंस जियो ने बढ़त हासिल की है।
हालांकि इन लोगों का कहना है कि ये सब उस बात पर निर्भर करता है कि ऑफर खत्म होने के बाद कितने ग्राहक रिलायंस को छोड़कर दूसरी कंपनियों में स्विच करते हैं और कितने बने रहते हैं और वह प्रति यूजर कितना रेवेन्यू जुटा पाता है।