Search This Website

Wednesday 14 December 2016

रेड अलर्ट:- क्या आपके फोन में ये 4 एप्प्स हे ,अपने स्मार्टफोन से 'तुरंत' हटा दें ये 4 ऐप्स, सरकार ने जारी की है चेतावनी

रेड अलर्ट:- क्या आपके फोन में ये 4 एप्प्स हे ,अपने स्मार्टफोन से 'तुरंत' हटा दें ये 4 ऐप्स, सरकार ने जारी की है चेतावनी

जल्दसे ये 4 एप्प्स हटाये वरना पछतायेंगे

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय का कहना है कि अगर आप खास चार एप्स का प्रयोग कर रहे हैं तो तुरंत इसे हटाइए. ये ऐप हैं टॉप गन (गेम एप), एमपीजुंक (म्यूजिक एप), बीडीजुंकी (वीडियो एप) और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट एप). इन्हें तुरंत डीलीट करने का फरमान जारी किया गया है.

दरअसल पाकिस्तानी एजेंसियां भारत में मोबाइल एप में मालवेयर वायरस भेजकर जासूसी कर रही हैं. गृह मंत्रालय को इस जानकारी की पुख्ता रिपोर्ट मिलते ही देश के सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेसियों को पत्र लिखकर कुछ विशेष मोबाइल एप डाउनलोड नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा पूर्व सैनिकों को नौकरी के नाम या वित्तीय सहायता की आड़ में जासूसी के प्रयास में फंसाने के मामले में देशभर से सात मामले सामने आने के बाद इसे लेकर भी अलर्ट रहने के निर्देश हैं. गृह मंत्रालय के अनुसार इन एप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी वायरस भेजकर जानकारियां हासिल कर रही हैं.

जल्दसे ये 4 एप्प्स हटाये वरना पछतायेंगे

Join Our Whatsapp Group to Get Latest Updates... : Click Here