Search This Website

Tuesday, 20 December 2016

क्या आप रिलायंस जियो सिमकार्ड उपयोग करते हे? आपको पैसे तो नहीं लगरहे ना? बिल कितना हुआ हे? जान लीजिए Bill चेक करने की प्रॉसेस, आएगी काम

जिओ सिम का वेलकम ऑफर खत्म होने में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त है। यानी वे यूजर्स जो अब तक अनलिमिटेड फ्री 4G इंटरनेट और कॉलिंग का मजा ले रहे थे, उन्हें 31 दिसंबर के बाद पैसे खर्च करने होंगे। वैसे, जिओ सिम इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनके नंबर पर वेलकम ऑफर खत्म होने से पहले ही बिल आ गया था। इन यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जिओ बिल की फोटो भी शेयर की थी (इन यूजर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें)। कई यूजर्स नहीं जानते कहां आता है बिल...

फ्री वेलकम ऑफर के चलते कई यूजर्स ने जिओ सिम ले ली। हालांकि, उन्हें इस बात भी पता नहीं है कि उनकी सिम प्री-पेड है या पोस्ट पेड। जिनके पास प्री-पेड सिम है उनके लिए कोई परेशानी की बात नहीं है, लेकिन जिनके पास पोस्ट पेड सिम है, उनके नंबर पर बिल आएगा। ऐसे में बहुत जरूरी है कि प्री-पेड और पोस्ट पेड सिम के साथ बिल देखने की प्रॉसेस भी पता हो।

ऐसे पता करें जिओ सिम प्री-पेड है या पोस्ट पेड :

प्री-पेड है और पोस्ट पेड सिम देखने में एक जैसी होती हैं। प्री-पेड सिम पर यूजर्स का बिल नहीं आता। यानी उसे कोई टैरिफ, प्लान सब कुछ पहले ही डलवाना होता है। दूसरी तरफ, पोस्ट पेड सिम पर बिल जनरेट होता है।

पर जानिए कहां से दिखेगा जिओ सिम पर आने वाला बिल...

एक ही फोन पर कर सकते हैं कई बार Jio सिम बार कोड जनरेट, आखिरी स्लाइड पर जानिए क्या है TRICK



रिलायंस जियो का बिल कैसे चेक करेंगे आप जाने



Join Our Whatsapp Group to Get Latest Updates... : Click Here