500 के नए नोट को लेकर RBI ने जारी किया नया आदेश
नई दिल्ली (3 जनवरी): नोटबंदी के बाद से लोगों को काफी कैश की किल्लत का सामना करना पड़ा। ऐसे में कुछ लोगों ने नई करेंसी मिलने पर उसे अपने पास दबाकर रख लिया है। इसे लेकर आरबीआई ने एक नया आदेश जारी किया है।
आदेश के मुताबिक कैश काउंटर से बड़ी धनराशि के लिए यह नोट नहीं दिए जाएंगे, क्योंकि कालाधन एकत्रित करने वाले इनको डंप कर सकते हैं। नए नोट को एटीएम के माध्यम से देने के निर्देश दिए हैं, जिससे जनता में छोटे नोट का एक्सचेंज बना रहे।
5199999809265137px; line-height: 18px; margin-bottom: 10px;"> आरबीआई ने देश के सभी बड़े शहरों को 500-500 के नोट की खेप भेज दी है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय का मानना है कि कालाधन जमा करने वालों की नजर 500-500 के नए नोट पर है। वह बैंकों में गठजोड़ करके इन नोटों की जमाखोरी के प्रयास में हैं।
- इस साजिश को रोकने के लिए त्रिस्तरीय चेकिंग होगी।
- कैश काउंटर के बाद बैंक के दूसरे अधिकारी तथा प्रबंधक नजर रखेंगे।
- बडे़ उद्यमियों को दो-दो हजार के नोट ही दिए जाएं।
- 500 के 75 फीसदी नोट एटीएम के माध्यम से खाताधारकों को दिए जा रहे हैं।
- बैंकों की विजिलेंस के अलावा केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी इसपर नजर रखेंगी।
ज्यादा जानकारी के लिये यहाँ पढ़े