500 और 2000 रुपये के नए नोट निकालने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा. आरबीआई के गवर्नर डॉक्टर उर्जित पटेल ने सोमवार को ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 50 रुपये के नए नोटों की छपाई हो रही है, ये जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. नए नोट जारी होने के बाद भी 50 रुपये के पुराने नोट मान्य होंगे.
आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने बताया कि 50 रुपये के नए नोटों पर अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर एल (L) अंकित होगा. ये एल नंबर पैनल और गवर्नर के सिग्नेचर के बीच में इनसेट होगा.
नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किए हैं. 500 रुपये के पुराने नोट के बदले सरकार ने ग्रीन कलर के नए नोट जारी किए हैं. 500 रुपये के नए नोट साइज में पहले से छोटे हैं. इनके पीछे की तरफ लाल किले की तस्वीर है.
वहीं, 2000 रुपये के नए नोट पिंक कलर में निकाले गए हैं. इसके पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर है, यह देश के साइंटिफिक अचीवमेंट को बयां करता है. 2000 के नए नोट का साइज भी छोटा रखा गया है. नए नोट स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हैं.
For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser