Pages

Search This Website

Wednesday, 21 December 2016

1000 और 500 के नोटों के बाद 100 के पूराने नोट को लेकर आई बड़ी खबर, कही आपके पास भी तो नहीं हे ऐसे 100 की नॉट

प्रधानमंत्री ने देश के नाम अपने संबोधन में 8 नवंबर की रात से 500-1000 के पूराने नोट की चलन पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद से देश भर में नोटबंदी का व्यापक असर देखने को मिल आ रहा है और आज 42 दिन भी नोटबंदी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

👉इस नॉट में साल नहीं लिखी हे

वहीं नोटबंदी से पहले जहां सभी प्रकार के 100 के नोट स्वीकार किए जा रहे थे , लेकिन अब 100 के पूराने नोटों को भी दुकानदार लेने में आना-कानी करने लगे है।

👉इस नॉट में साल पिछले भाग में लिखी हे


अब ऐसे 100 के नोटों को चलन से बाहर माना जा रहा है, जिन पर उनका प्रकाशन का वर्ष अंकित नहीं है। बाजार में 100 रुपए के ऐसे नोट चलन में हैं, जिन पर उनका प्रकाशन का वर्ष नोट के उल्टी साइड के ठीक मध्य में प्रकाशित है।

बाजार में ऐसे नोट भी चलन में हैं, जिन पर कोई वर्ष अंकित नहीं है। जैसे कि नोटबंदी के बाद ये नोट आराम से बाजार में चल रहे थे, लेकिन नोटबंदी के बाद न तो बैंक इन नोटों को स्वीकार कर रहा है और न ही मार्केट में इन नोट को लिया जा रहा है। ऐसे में पहले ही कैश की कमी से जूझ रहे लोगों के समक्ष भारी मुश्किलें पैदा हो रही हैं।

एचडीएफसी बैंक शाखा के प्रबंधक का कहना हैं कि बिना प्रकाशन वर्ष के 100 रुपए के नोटों को अस्वीकार करने बारे रिजर्व बैंक की कोई अधिसूचना नहीं है, ऐसे में बैंक में ऐसे नोट स्वीकार किए जा रहे हैं। इस बारे अन्य बैंक को भी स्थिति साफ करनी चाहिए, ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो।

क्या आपकी 100की नॉट में साल लिखा हे

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser
Join Our Whatsapp Group to Get Latest Updates... : Click Here